दुमका, दिसम्बर 18 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। राजकीय कृत उच्च विद्यालय (अपग्रेड प्लस टू हाई स्कूल) जरमुंडी के संस्थापक और अंग्रेजी के प्रख्यात शिक्षक शांति प्रसाद मिश्र (शांति बाबू) की हृदयगति रूकने से मृत्यु हो गई। शांति बाबू करीब 100 वर्ष के थे। उन्हें उच्च रक्तचाप की शिकायत थी। बुधवार को हृदयाघात आने से उन्होंने अपने पैतृक आवास में ही अंतिम सांस ली। उनके अकस्मात निधन से उनके छात्रों शुभचिन्तकों और परिजनों के बीच शोक व्याप्त है। शांति बाबू अपने पीछे पुत्र पुत्री और नाती पोतों से भरा पुरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके पुत्र हिमांशु शेखर मिश्रा ने बताया कि बुधवार को दोपहर करीब 12:30 बजे उन्हें हृदयाघात आया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। शांति बाबू के पढ़ाये गए असंख्य शिष्यों में एक भाजपा के प्रदेश महामंत्री रविकान्त मिश्रा मुन्ना ने बताया कि शांति बाबू ...