दुमका, अगस्त 26 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी थाना क्षेत्र के धमनचीपा से दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा गया। जरमुंडी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों ने आरोपियों के गांव में छापेमारी कर साइबर क्राइम में सहायक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने बताया कि जरमुंडी थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर मोहनपुर गांव निवासी उमेश राय एवं टिकेश्वर राय को साइबर अपराध में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इन आरोपियों के पास से अपराध में प्रयुक्त होने वाले पांच एंड्राइड मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। बताया कि इन दोनों साइबर अपराधियों ने पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत गोवा थाना क्षेत्र के बिरसानगर गांव निवासी मनीषा पात्रा को आंगनबाड़ी केंद्र के तहत मातृत्व वंदन योजना ...