दुमका, नवम्बर 11 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंजू कुमारी एवं डॉ अश्वनी अरमान के द्वारा संयुक्त रूप से लेप्रोसी केस डिटेक्शन कैंपेन का उदघाटन फीता काटकर किया गया। राष्ट्रीय कुष्ठ स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित यह लेप्रोसी केस डिटेक्शन कैंपेन 10 नवंबर से 26 नवंबर के बीच संपूर्ण जरमुंडी प्रखंड में चलेगा। राष्ट्रीय कुष्ठ स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जरमुंडी प्रखंड के विभिन्न गांवों में घर घर जाकर विभागीय कर्मी केस डिटेक्शन कार्य करेंगे और लेप्रोसी के संभावित मरीज को चिन्हित करेंगे। इस कार्यक्रम में जरमुंडी प्रखंड के सभी 243 आंगनबाड़ी सेविकाएं भी अभियान से जुड़कर काम करेंगी। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंजू कुमारी द्वारा बताया गया कि अपने-अपने क्षेत्र म...