दुमका, दिसम्बर 6 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को कृषि विभाग एवं आत्मा द्वारा एनएफएसएम, एनएमएफओ, टीआरएफए एवं बीएफवीवाई योजना के तहत प्राप्त रबी फसल प्रत्यक्षण बीज वितरण को लेकर संकुल (क्लस्टर) चयन के लिए एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख बसंती टुडू ने की। बैठक में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मिथिलेश कुमार द्वारा योजनावार प्राप्त बीजों के प्रतिवेदन के संदर्भ में जानकारी दी। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अक्षय कुमार ने सरकार के द्वारा प्रदत योजनाओं का लाभ उठाने एवं खेती के उन्नयन को लेकर सारगर्भित जानकारी दी। इस क्रम में बीटीएम मिथिलेश कुमार ने बताया कि मसूर का बीज 10 हेक्टेयर में के लिए 4.50 क्विंटल, सरसों 13.20 क्विंटल, मक्का 8.00 क्विंटल एवं चना 24.42 क्विंटल प्राप्त हुआ है। बीटीएम ने ...