दुमका, जून 13 -- दुमका। जरमुंडी थाना अन्तर्गत भोड़ाबाद गांव में एक विवाहिता की सुषमा देवी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। यह घटना गुरुवार को सुबह के करीब 8 बजे की है। परिजनों ने ससुराल पक्ष के ससुर श्यामसुंदर मांझी, देवर पप्पू मांझी एवं वीरेन मांझी पर बेटी के साथ मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़िता पक्ष की ओर से लिखित आवेदन थाना में दिया गया है। घटना के बाद से दामाद सहित ससुराल के सभी लोग गांव से फरार हो चुके है। मृतका के पिता का कहना है कि उसकी बेटी सुषमा बुधवार की रात में ही मायके से ससुराल गई थी। रात में सब ठीक-ठाक था, पर सुबह में उसकी संदिग्ध परिस्थति में मौत होने की सूचना मिली। महिला को दो छोटे-छोटे बच्चे भी है। महिला का मायका जरमुंडी थाना अन्तर्गत लतापाकर गांव में है। घटना की खबर मिलने के ...