दुमका, सितम्बर 23 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में विकास कार्यों को लेकर एक प्रखंड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रमुख बसंती टुडू, सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल, उपप्रमुख प्रयाग मंडल, बीडीओ कुंदन कुमार भगत, सीओ संजय कुमार मौजूद थे। सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल ने जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ प्रखंड क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लाने की बात कहीं। उन्होंने विकास कार्यों को पारदर्शिता के साथ जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन को लेकर बात कही। प्रखंड प्रमुख बसंती टुडू ने पंचायतवार विकास कार्यों की जानकारी ली एवं विकास कार्यों में तेजी लाने की बात कही। बैठक में सदन को बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कई चापानल मरम्मती के अभाव में बंद पड़ा हुआ है। जिसमें अधिकांश च...