दुमका, सितम्बर 29 -- दुमका। प्रतिनिधि 20 सितम्बर को जरमुंडी थाना क्षेत्र गरडी-दर्शनियांटिकर बायपास रोड में हथनंगा-रामपुर गांव के बीच दो बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर में घायल 25 वर्षीय युवक श्रवण मंडल की रांची रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना में एक महिला सहित दो लोग जख्मी है। युवक धर्मेन्द्र कुमार का इलाज पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर अस्पताल में चल रहा है। मृतक जरमुंडी के केंदुआटिकर गांव का निवासी था,जबकि घायल युवक रंगाबांध हथनंगा गांव का निवासी है। जानकारी के अनुसार श्रवण मंडल बोगली से सामान लेकर जरमुंडी आ रहा था। वहीं दूसरी ओर से धर्मेंद्र कुमार अपनी पत्नी को बाइक में बिठाकर अपने घर जा रहे थे। इसी क्रम में दोनों बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सभी को इलाज के लिए जरमुंडी सामुदायिक स्वास...