दुमका, अक्टूबर 9 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट निंबधन विभाग झारखंड सरकार रांची द्वारा निबंधित नव भारत निर्माण संस्थान, चास, बोकारो द्वारा जरमुंडी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में अमीन प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। राज्य में अमीन के पद खाली हैं, जिनकी कमी को पूरा करने और युवाओं को रोजगार देने के लिए यह प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्रभारी गिरीश यादव ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना तथा जागरूक करना है। बताया कि आगामी 10 से 18 अक्तूबर तक प्रखंड सह अंचल कार्यालय में अमीन प्रशिक्षण के लिए नामांकन लिया जाएगा तथा 19 अक्तूबर से प्रशिक्षण शुरू होगा। प्रशिक्षण अवधि दो माह की होगी। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद युवाओं को सरकारी या निजी क्षेत्र में अमीन के रूप में रोजगार मिल सकता है।

हिंदी हिन्दुस...