दुमका, अक्टूबर 1 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडाल में आश्विन नवरात्रा में अष्टमी उपरांत नवमी तिथि दिन मंगलवार को माता के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। बासुकीनाथ स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में दुर्गा मंदिर के पुरोहित मुकेश झा, संजय झा, दिवाकर झा, राजकपूर पंडा की अगुवाई में विशेष पूजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की नियुक्ति की गई है। वहीं दुर्गा पूजा को लेकर जरमुंडी बीडीओ कुंदन भगत, जरमुंडी थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल ने विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। वहां की पूजा समितियों को सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ महिलाओं एवं बच्चों पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। उन्होंने पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, ...