दुमका, जुलाई 18 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। प्रखंड के चमराबहियार पंचायत अंतर्गत आदिवासी बहुल बेदिया गांव में गुरुवार को बबलू किस्कू (60) व सोना बास्की (61) सहित दस दिनों के भीतर कुल चार की मौत हो गई है। कुछ दिनों पूर्व भी एक महिला और छह माह के बालक की मौत दस्त के वजह से हो गई थी। इस आशय की जानकारी क्षेत्र में कार्य करने वाले समाजिक कार्यकर्ता सह ग्रामीण सुलेमान मरांडी ने दी है। उन्होंने सूबे के पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को भी इसकी जानकारी दी। पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने तत्काल इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एक्स हैंडल पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, दुमका उपायुक्त अभिजीत सिन्हा को टैग करते हुए तत्काल राहत पहुंचाने की बात कही। उन्होंने आग्रह किया कि गांव में जीवनरक्षक दवाईयां और स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी जाए। वहीं मंत्री इरफान ...