दुमका, जुलाई 21 -- जरमुंडी। जरमुंडी प्रखंड के चमराबहियार पंचायत अंतर्गत बेदिया गांव में एक बार फिर डायरिया से एक महिला समेत दो लोग आक्रांत हैं। दोनों की हालत बिगड़ने पर रविवार को जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वजनों द्वारा भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सा कर्मियों द्वारा दोनों की चिकित्सा की जा रही है। बताते चलें कि बीते 17 जुलाई को बेदिया गांव में डायरिया से बबलू किस्कू (60) की मौत हो गई थी। रविवार को फिर, मृतक बबलू किस्कू के ही परिवार के दो अन्य सदस्य डायरिया से आक्रांत हो गए। जिसमें एक मृतक बबलू किस्कू का भतीजा महालाल किस्कू (50) पिता बुधन किस्कू और पुत्रवधू शकुंतला मुर्मू (19) पति सुनील किस्कू शामिल हैं। डायरिया से दोनों की हालत बिगड़ने पर उन्हें स्वजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र जरमुंडी में भर्ती कराया गया है। यहां ब...