दुमका, फरवरी 28 -- जरमुंडी। जरमुंडी मुख्य बाजार स्थित दानीनाथ मंदिर में शिव विवाह के बाद गुरुवार को प्रीतिभोज का आयोजन किया गया। महाशिवरात्रि के दूसरे दिन गुरुवार को मंदिर परिसर में दानीनाथ मंदिर महाशिवरात्रि पूजा समिति के तत्वाधान में सामूहिक भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों भक्त भंडारे में शामिल हुए और प्रीतिभोज में स्वादिष्ट व्यंजनों का प्रसाद खाया। बता दें कि दानीनाथ मंदिर परिसर में वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी शिव विवाह का आयोजन किया गया। हजारों ग्रामीणों ने पूरी रात जगकर शिव विवाह का आनंदोत्सव मनाया। दानीनाथ मंदिर में आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रम के आयोजन में आयोजक समिति के सदस्यों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने तन मन धन से सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...