दुमका, जुलाई 26 -- दुमका, प्रतिनिधि।गोड्डा जिला के पथरगामा के एक 25 वर्षीय युवक की जरमुंडी के दर्शनीयाटीकर गांव के पास संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। यह घटना गुरुवार को देर रात में हुई थी। युवक के परिजनों ने हत्या कर सड़क के किनारे फेंक देने की आशंका जताते हुए पुलिस से जांच करने की मांग की है। परिजनों ने बताया कि युवक दिल्ली के एक कम्पनी में नौकरी करता था। गुरुवार की रात में वह दिल्ली से वापस घर लौट रहा था। जसीडीह पहुंचने पर उससे बातचीत भी हुई थी। कुछ ही देर बाद पुलिस की ओर से बताया जाता है कि युवक ओरिल कापरी की मौत हो गई है। यह खबर सुनते ही परिजनों को होश उड़ गए। परिजनों का कहना है कि वह जब गोड्डा के लिए निकला था तो वह जरमुंडी कैसे पहुंच गया। परिजनों को आशंका है कि उसके साथ लूटपाट की गई। बाद में उसकी हत्या कर दर्शनीयाटीकर गांव के सुनसा...