दुमका, मार्च 10 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी प्रखंड मुख्यालय से करीब 8 किमी दक्षिण पूर्वी छोर पर केसरी गांव में अवस्थित प्राचीन सूर्य मंदिर में रविवार को भगवान सूर्य की उपासना के लिए हजारों भक्तों की भीड़ जुटी। फाल्गुन शुक्ल दशमी तिथि के उपलक्ष्य पर रविवार को करीब 35 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने केसरी सूर्य मंदिर में नियम निष्ठा के साथ भगवान सूर्य की उपासना की। केसरी सूर्य मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि रविवार को हजारों भक्तों ने भगवान सूर्य की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि व आरोग्यता की कामना की। बता दें कि सूर्य उपासना के लिए सूर्याहु पर्व को लेकर श्रद्धालु शाक्त भक्तों द्वारा पूरी निष्ठा और संयम के साथ दो सप्ताह से पूजा की तैयारी की जा रही थी। भक्तों ने भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना पूरी निष्ठा के साथ किया। पूजा अर्चना के क्रम में भक्तो...