फतेहपुर, फरवरी 6 -- फतेहपुर, संवाददाता। सजावटी फूलों की खेती में जरबेरा पुष्प किसानों के लिए लाभकारी साबित हो रही है। पॉली हाउस का निर्माण कर किसान ने खेती तैयार की है। उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए नामित अधिकारियों के निर्देशन पर उद्यान विभाग ने सत्यापन प्रक्रिया पूरी करते हुए जल्द किसान को अनुदान राशि मुहैया होगी। सरकार की महत्वाकांक्षी जिला उद्यानिक मिशन योजना के तहत खागा के बुदवन गांव निवासी कृषक धर्मपाल प्रजापति ने 30 लाख की लागत से दो हजार वर्ग मीटर में पॉली हाउस का निर्माण कराकर जरबेरा पुष्प खेती ड्रिप सिंचाई पद्धति से शुरूआत की गई। किसान ने बताया शुरू में परिश्रम है इसके बाद लाभ है। एक दफा लगाने के बाद तीन से पांच साल तक फूल निकलते रहते है। जिनकों लखनऊ, नोएडा के साथ जनपद में भी बिक्री होती है। योजनांतर्गत अनुदान प्रक्रिया के लिए शा...