रुद्रपुर, जुलाई 5 -- सितारगंज, संवाददाता। सितारगंज में गन्ना समिति के चुनाव में भाजपा के समर्थित प्रत्याशी जरनैल सिंह निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। जबकि हरप्रीत कौर भी निर्विरोध उपाध्यक्ष चुनी गईं। शनिवार को चुनाव अधिकारी तहसीलदार हिमांशु जोशी ने चुनाव प्रक्रिया शुरू की। अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नामांकन जरनैल सिंह ने किया। जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए हरप्रीत कौर ने एकमात्र नामांकन किया। नामांकन पत्रों की जांच के बाद दोनों प्रत्याशियों को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया। चुनाव अधिकारी ने प्रमाणपत्र सौंपे। इसके अलावा जिला सहकारी बैंक ऊधमसिंह नगर के डायरेक्टर प्रतिनिधि जगजीत सिंह ढिल्लन और इफ्को नई दिल्ली के डायरेक्टर प्रतिनिधि जागीर कौर भी निर्विरोध चुने गए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का समर्थकों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...