लखनऊ, मई 23 -- मलिहाबाद के बशारत तरफदार स्थित घर में शुक्रवार को जरदोजी कारीगर वसीम अहमद (25) का शव फंदे से लटकता मिला। उनके घुटने जमीन छू रहे थे। मां ने बहू समेत पांच लोगों पर पिटाई कर फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है। बशारत तरफदार चौधराना निवासी सायरा बानो के मुताबिक बेटा वसीम अमहद पत्नी शबाना व बच्चों के साथ मोहल्ले में अलग रहता था। गुरुवार शाम को शबाना का वसीम से किसी बात को लकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद उसने भाई इमरान, शराफत, लल्लू व बहन ऊबैदा को बुला दिया। शबाना ने अपने मायके वालों के साथ वसीम की पिटाई कर दी। इसके बाद वह दोनों बच्चों को लेकर हसनापुर स्थित अपने मायके चली गई। बेटे ने पिटाई की बात बताई तो उन्होंने रात में ही पुलिस से शिकायत की। शुक्रवार सुबह पड़ोसी ने सूचना दी की वसीम कमरे में फंदे से लटका हुआ है। वह परिवार के अन्य लोगों क...