गुमला, फरवरी 7 -- जारी प्रतिनिधिप्रखंड प्रशासन व लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान के तत्वावधान में बुधवार को जारी प्रखंड के जरडा व भिखमपुर गांव में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता मे ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जरडा में ग्राम प्रधान महेश्वर नगेसिया अध्यक्षता वाले ग्राम सभा में उपस्थित सैकड़ो महिला पुरुषों भाग लिया। बैठक में ग्रामीणों ने गांव को बाल विवाह मुक्त गांव बनाने का संकल्प लिया। साथ ही बैठक में बाल मजदूर,बाल व्यापार व बाल शोषण के रोकथाम के लिए निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने विचार विमर्श कर सर्व सहमति से यह निर्णय लिया। मौके पर लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान के नीलम बेक,श्रवण भगत तथा पंचायत सचिव महेंद्र उरांव ,मुखिया विनय एक्का ने कहा कि गांव का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा, और बच्चों से मजदूरी नहीं करायेंगे । साथ ह...