मिर्जापुर, अगस्त 21 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के जरगो बांध में गुरुवार की दोपहर मछली पकड़ने गए एक युवक की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। युवक मौत से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए इमिलियाचट्टी चौकी के पास पहुंच कर जमुई-अहरौरा मार्ग को जाम कर दिए। ग्रामीणों का आरोप है कि बांध ठेकेदार के कर्मियों ने लाठी-डंडे से पिटाई कर हत्या कर दिए। ग्रामीणों ने वाहनों में तोड़फोड़ और एक मड़हा फूंक दिए। पथराव से एक पुलिस कर्मी को भी चोट लगी है। वह जमीन पर गिर कर कराह रहा था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। अहरौरा और कई थानों की फोर्स पहुंच कर मामले को शांत कराने में जुट गई। मौके पर पहुंचे एसएसपी सोमेन बर्मा ने घटनास्थल की जांच कर जानकारी ली। उन्होने किसी पुलिस कर्मी के घायल होने से इन्कार किया है। क्षेत्र के इमिलिया...