मिर्जापुर, अगस्त 10 -- चुनार,हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के बकियाबाद गांव में रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे समय 70 वर्षीय लालसा सिंह पटेल की जरगो नदी में डूबने से मौत हो गई। वह रोज की तरह सुबह घर से खेत जाने के लिए निकले थे। रास्ते में जरगो नदी की पुलिया के पास अचानक पैर फिसल गया। जिससे नदी में गिर गए और वह गहरे पानी में चले गए। गहरे पानी में जाने से डूब गए। डूबने के कारण उनकी मौत हो गई। कुछ देर बाद अन्य ग्रामीणों नदी की तरफ गए तो नदी के पानी में लालसा का शव उतराया हुआ देखते ही हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी खबर लालसा के परिजनों को दी। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। अफरा-तफरी के बीच ग्रामीणों ने आपसी मदद से शव को बाहर निकाला,लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। लालसा खेती-किसानी कर परिवार का जीवनयापन करते थी। उनकी ...