हजारीबाग, मई 27 -- दारू प्रतिनिधि दारू अंचल अंतगर्त पुनाई पंचायत के जरगा गांव के मुख्य पथ को उसी गांव के कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया गया है। गांव के रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर जरगा से सोमवार को दारू अंचल कार्यालय में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष पहुंचकर घेराव किया।ग्रामीणों ने सीओ रामकुमार बालक को रास्ता को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर आवेदन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में खाता संख्या 59 प्लाट संख्या 2107 आम गैर मजुरूआ जमीन है। गांव का मुख्य पथ है। यह पथ अलख किशोर के घर से जगलाल महतो के घर तक 35 फ़ीट चौड़ा है। इस स्थान पर रास्ते को गांव के ही कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। इन लोगों के अतिक्रमण करने से इस पथ की चौड़ाई मात्र 8 से 9 फ़ीट बच गया है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रह...