गुमला, सितम्बर 16 -- घाघरा, प्रतिनिधि । प्रखंड के कुहीपाट पंचायत स्थित जरगाटोली आंगनबाड़ी केंद्र के बंद पाए जाने पर डीडीसी दिलेश्वर महतो ने गंभीर रुख अपनाया है। उन्होंने बीडीओ दिनेश कुमार को सेविका और सहायिका का मानदेय रोकने एवं स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। सोमवार को डीसीसी महतो ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान पाया कि केंद्र का भवन पुनर्निर्माणाधीन होने के कारण निजी भवन में संचालन होता है, लेकिन आज केंद्र पूरी तरह बंद था। ग्रामीणों ने भी सेविका-सहायिका पर नियमित रूप से केंद्र नहीं खोलने की शिकायत की । निरीक्षण के क्रम में डीडीसी ने स्कूल, पीडीएस, अबुवा आवास, बागवानी व अन्य योजनाओं का जायजा लेते हुए कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। मौके पर बीडीओ दिनेश कुमार, बीपीओ बेबी कुमारी, मुखिया फगुवा उरांव सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन...