मुरादाबाद, नवम्बर 26 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव जरगांव की ग्राम पंचायत घर में चोरों ने सामान चोरी कर लिया। इसके अलावा आठ घरों से भी चोरों ने घरेलू सामान चोरी किया। इस मामले में ग्राम प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। गांव की प्रधान किरनवती ने मुकदमा दर्ज कराया कि वह वर्तमान ग्राम प्रधान है। पंचायत घर में चोरों ने बिजली के समान जिसमें एलसीडी, डीबीआर, कंप्यूटर प्रिंटर आदि चुरा लिया। इसके अलावा ग्राम पंचायत के कई घरों में भी चोरों ने चोरी की, जिसमें देवेंद्र पुत्र अमर सिंह, दौजी राम पुत्र बुद्धसें, भगवान दास पुत्र बुद्धसेन ,अजब सिंह, मदन सिंह, जबर सिंह, शिव सिंह, पत्रकार छुट्टन सिंह बनी सिंह पुत्रगण छुट्टन सिंह,शकुंतला पत्नी बालजीत के घरों से भी घरेलू सामान चोरी करके ले गए।इस मामले में तहरीर देने पर पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मु...