नैनीताल, मई 29 -- नैनीताल। देशभर में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित की जा रही जय हिंद यात्रा रैली के अंतर्गत एक जून को रामलीला मैदान हल्द्वानी में विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सैन्य बलों के अदम्य शौर्य को सम्मान देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। नगर कांग्रेस कमेटी नैनीताल के अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने बताया कि रैली को भव्य और ऐतिहासिक स्वरूप देने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। रैली की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आज शुक्रवार को नैनीताल में नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने सभी कांग्रेसजनों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में रैली में शामिल होकर देशभक्ति और सैन्य बलों के प्रति सम्मान का भाव प्रकट करें।...