मिर्जापुर, दिसम्बर 21 -- मिर्जापुर। जिले के अहरौरा स्थित जय हिन्द विद्यालय मंदिर इंटरमीडिएट कालेज के छात्रों की परीक्षा केंद्र को लेकर शुरु हुई दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से ऑनलाइन निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्र में जयहिन्द के हाईस्कूल के 148 छात्रों का परीक्षा केंद्र अहरौरा से लगभग 12 किलोमीटर दूर हलिया के मुड़पेली स्थित वित्त विद्यालय में भेज दिया गया था। हलिया परीक्षा केंद्र जाने की जानकारी होते ही परीक्षर्थियों से लेकर अभिभावक और विद्यालय के प्रधानाचार्य परेशान हो गए। आनन-फानन में आपत्ति दर्ज कराया गया। आपत्ति के बाद हलिया से परीक्षा केंद्र संशोधित करते हुए यूपीबोर्ड ने नरायनपुर ब्लाक के ज्वाला प्रसाद इंटरमीडिएट कालेज बंगला देवरिया कर दिया गया है। बंगलवा देवरिया में इंटर के 133 और हाईस...