नई दिल्ली, मई 14 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने भाजपा पर ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए देश के कई शहरों में जय हिंद रैलियां करने की घोषणा की है। इनमें पार्टी सशस्त्र बलों के पराक्रम को सलामी देते हुए भारत-पाक के बीच संघर्ष विराम पर प्रधानमंत्री और सरकार से तीखे सवाल पूछेगी। कांग्रेस ने बैठक में एक प्रस्ताव भी परित किया। ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद संघर्ष विराम पर चर्चा के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अध्यक्षता में बुधवार को वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। इसमें पार्टी ने इस मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाते हुए साफ कर दिया कि ऑपरेशन सिंदूर किसी पार्टी का ब्रांड नहीं है। सत्तारूढ़ दल इसका राजनीतिकरण नहीं कर सकता। वहीं, पार्टी ने पुंछ में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी। बैठक के बाद मीडिया से ब...