घाटशिला, अगस्त 26 -- मुसाबनी, संवाददाता। जय हिंद क्लब के संयोजक चौधरी उमेश सिंह एवं नटवर अग्रवाल के नेतृत्व में जय हिंद क्लब कार्यालय में शोक सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर झारखंड आंदोलनकारी शिबू सोरेन एवं घाटशिला के विधायक सह शिक्षा मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गयी। इस मौके पर जय हिंद क्लब के सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर दोनों नेताओं की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। सदस्यों ने मंत्री रामदास सोरेन को नमन करते हुए कहा कि उनका अनायास चले जाना विधानसभा क्षेत्र के लिए भारी क्षति है। जय हिंद क्लब परिवार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से अध्यक्ष चौधरी उमेश सिंह, संरक्षक नटवर अग्रवाल, महासचिव मुरारी प्रसाद सिंह, सुरेंद्र कुमार, राकेश प्...