बोकारो, दिसम्बर 11 -- बुधवार को जैनामोड़ से चास के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर तक श्रीश्याम जी की भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली गई। करीब 21 किलोमीटर की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओ में काफी उत्साह रहा। चतुर्थ श्री श्याम निशान शोभा यात्रा की शुरुआत जैनामोड़ श्रीश्याम दिवाने की ओर से सुबह 10 बजे जैनामोड़ मंदिर से हुई। इससे पहले सुबह-सुबह निशान पूजा का आयोजन हुआ। जिसमें जैनामोड़ व आस-पास के श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। यात्रा बालीडीह, सिवनडीह, रितुडीह, सेक्टर 12 मोड़, चेकपोस्ट होते हुए श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंची। करीब 101 निशान लेकर चल रहे मारवाड़ी समाज के पुरुष व महिलाओं ने श्रीश्याम व खाटू नरेश के जयकारा से पुरे क्षेत्र के गुंजायमान किया। इस अवसर पर कई संगठनो की ओर से रास्ते में सेवा शिविर लगाया गया था। जहां निशान यात्रा में शामिल श्रद्धालुओ...