रामपुर, सितम्बर 6 -- शहर में शुक्रवार को युवा कल्याण सेवा समिति की ओर से श्री खाटू श्याम की निशान यात्रा धूमधाम से निकाली गई। निशान यात्रा में शामिल सभी भक्त श्याम बाबा की भक्ति में सराबोर हो गए। पुष्प वर्षा के बीच भक्तों ने नृत्य करते हुए बाबा के जयकारे लगाए। ज्वाला नगर की रजा टैक्सटाइल्स में शनिवार को श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व शुक्रवार को आवास विकास स्थित श्री शिव मंदिर से निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा में श्री खाटू श्याम बाबा की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। निशान यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्याम प्रेमी हाथों में श्री श्याम बाबा का निशान लेकर बाबा की भक्ति में खोकर नृत्य करते हुए चल रहे थे। इसके पीछे भव्य रूप से फूलों से सजे वाहन में श्री खाटू श्याम बाबा विराजमान थे। हाथों में निशान लेकर श्याम भक्त श...