गोपालगंज, सितम्बर 19 -- भगवान महावीर, राम, कृष्ण की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं अखाडे़ में हाथी, घोड़े, बैंड बाजे व ध्वज जुलूस का बढ़ा रहे थे शोभा पंचदेवरी, एक संवाददाता। पंचदेवरी प्रखंड के बहेरवां बाजार में गुरुवार की देर शाम दो दिवसीय महावीरी झंडा मेला शांति पुर्ण संपन्न हो गया। इसमें बहेरवां बाजार दक्षिण व उत्तर मोहल्ला के एक -एक अखाड़ा शामिल हुआ था । इस दौरान जय हनुमान व जय श्री राम के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा। मेले में भगवान महावीर, भगवान राम, कृष्ण की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इस दौरान मेला स्थल पर विभिन्न प्रकार की दुकानें लगी थीं जहां लोगों ने खरीदारी की। मेले में युवाओं ने परंपरागत हथियारों से करतब दिखा लोगों की खूब वाहवाही लूटी। अखाडे़ में हाथी, घोड़े, बैंड बाजे व ध्वज जुलूस का शोभा बढ़ा रहे थे। यह परंपरा विश्वकर्मा प...