बिहारशरीफ, जून 5 -- जय श्री राम के नारों से गूंजा सिकड़ीपर गांव फोटो: कलश यात्रा: सिलाव के सिकड़ीपर गांव में गुरुवार को कलश शोभा यात्रा में शामिल महिलाएं। सिलाव, निज संवाददाता। गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर प्रखंड के सिकड़ीपर गांव में हनुमान जी की मूर्ति स्थापना और मंदिर निर्माण को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। इसमें 501 महिलाओं ने हिस्सा लिया। महिलाएं मुबारकपुर के ज्ञानी बगीचा स्थित पैमार नदी तट से गंगाजल लेकर पैदल निकलीं। जो देवरिया गांव होते हुए सिकड़ीपर गांव स्थित हनुमान मंदिर पहुंचीं। यहां कलशों की स्थापना की गई। इसके बाद चौबीस घंटे का उपवास और फलाहार रखकर 'सीता राम, सीता राम' का जयघोष शुरू किया गया। मौके पर राम ईश्वर केवट, अजित कुमार, चंद्रमणि प्रसाद, इंदल चौधरी, मुन्ना कुमार, शिवजी प्रसाद, दिवाकर शरण प्रसाद आदि मौजूद थे।

हिंदी हि...