आदित्यपुर, अप्रैल 13 -- चांडिल,संवाददाता। श्री श्री 108 बजरंग दल अखाड़ा,चांडिल के द्वारा शनिवार को पूर्णिमा के दिन पूरे रिमझिम बारिश एवं खुशनुमा मौसम के बीच रामनवमी का जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान राम के रंग में चांडिल नगरी रंगी रही तथा जय श्री राम, जय बजरंगबली- जय हनुमान आदि के जयकारे गूंजता रहा। जुलूस में आस्था और उत्साह का संगम दिखा। आतिशबाजी एवं डंके की धून ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। जमशेदपुर, सरायकेला एवं झरिया से आये खिलाड़ियों के झांकी एवं आतिशबाजी ने लोगों का मन मोह लिया। महिला खिलाड़ियों ने कई हैरतअंगेज करतब दिखाए। सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी डिल्सन बिरूआ समेत करीब जैप के करीब 50 सशस्त्र जवान शामिल थे। जुलूस के दौरान चांडिल मुख्य सड़क पर वाहनों की नो इंट्री थी। इसके पहले अखाड़ा की ओर से सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित कि...