लोहरदगा, दिसम्बर 20 -- लोहरदगा, संवाददाता। हिंदूवादी संगठन जय श्रीराम समिति की बैठक शनिवार को लोहरदगा में मुख्य संरक्षक रमेश उरांव की अध्यक्षता में हुई। इसके बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए रमेश उरांव ने कहा कि जय श्रीराम समिति का सत्र 2024-25 की एक वर्ष की अवधि पूरी हो चुकी है। संगठन के कार्यों को सुचारु रूप से संचालित रखने के उद्देश्य से नए सत्र के लिए 13 सदस्यों की संचालन समिति गठित की गई है। यह संचालन समिति आगामी चुनाव संपन्न होने तक संगठन के समस्त दायित्वों का निर्वहन करेगी। संचालन समिति में रमेश उरांव, सुषमा सिंह, अजय सोनी, अनूप गुप्ता, परमेश्वर साहू, लक्ष्मी भगत, शैलेश कुमार कुशवाहा, ओम महतो, कन्हैया करवा, हेमंत वर्मा, चंदन साहू, रामकुमार साहू एवं बजरंग करवा को शामिल किया गया है। समिति के माध्यम से संगठनात्मक कार्यों में सामूह...