लोहरदगा, जून 25 -- लोहरदगा, संवाददाता।जय श्रीराम समिति, लोहरदगा की कोर कमेटी की बैठक हटिया गार्डन स्थित जिला कार्यालय में मंगलवार को हुई। समिति अध्यक्ष सुषमा सिंह की अगुवाई में हुई बैठक में समिति के कार्यों की समीक्षा के साथ कोर कमेटी के विस्तार पर चर्चा हुई।सर्वसम्मति से प्रो शिवदयाल साहू, लक्ष्मी नारायण भगत, शैलेश कुमार और ओम महतो को कोर कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया। कोर कमेटी के सदस्यों की संख्या अब आठ हो गई। नव-नियुक्त सदस्यों को सुषमा सिंह और अनूप गुप्ता के द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष ने कहा कि समिति का रुका हुआ कार्य अब गति पकड़ेगा। प्रो शिवदयाल साहू ने कहा कि हम समिति के कार्यों से शुरू से ही जुड़े रहे हैं। समिति की जितनी प्रशंसा की जाए, कम है।लक्ष्मी नारायण भगत ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य ...