लोहरदगा, नवम्बर 16 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा शहर के हटिया गार्डन स्थित जय श्रीराम समिति के जिला कार्यालय में रविवार को संगठन की विस्तारित बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता कोर कमेटी सदस्य सुषमा सिंह ने की। बैठक में कोर कमेटी, जिला कमेटी, जिला महिला कमेटी और नगर कमेटी के अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। बैठक में आगामी कार्यक्रमों, संगठनात्मक विस्तार, महिला मोर्चा की भूमिका, नगर और ग्रामीण इकाइयों के सशक्तिकरण और कार्यकर्ताओं की सहभागिता को बढ़ाने से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर अधिक सुदृढ़ करना और कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 26 नवंबर को पावरगंज स्थित दुर्गाबाड़ी मंदिर प्रांगण में जिलाव्यापी कार्यकर्ता कार्यश...