बिहारशरीफ, अप्रैल 8 -- जय श्रीराम के नारों से गूंजा सिलाव, हर्षोल्लास से निकली रामनवमी की शोभा यात्रा फोटो: 08नालंदा01: सिलाव में राम नवमी की शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु। नालंदा, निज संवाददाता। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को खाजा नगरी सिलाव में हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में नौजवान, प्रबुद्धजन, बच्चों के साथ महिलायें शामिल हुई। पूजा अर्चना के बाद जय श्रीराम के नारों के साथ श्याम सरोवर ठाकुरवाड़ी के पास से यात्रा शुरू हुई। भगवान राम, मां सीता, लक्ष्मण व भगवान शंकर को रथ पर विराजमान कर गोला रोड, तीन मुहानी, सब्जी बाजार होते हुए श्रीगांधी हाई स्कूल होते हुए यात्रा ठाकुरवाड़ी पहुंचकर समाप्त हो गई। महिला, युवा के साथ बुजुर्ग टोली बनाकर ढोल झाल बजाते हुए झुमते नजर आये। वातावर...