रांची, अप्रैल 7 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड में रविवार को हर्षोल्लास के साथ भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया। रामनवमी के अवसर पर पूरा इलाका महावीरी झंडों से पटा रहा। इस दौरान श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, मेरे भारत का बच्चा जय- जय श्रीराम बोलेगा के गीतों पर राम भक्त भागवत ध्वज लेकर नाचते- गाते दिखे। रामनवमी को लेकर रविवार की सुबह खलारी प्रखंड क्षेत्र के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। खलारी पहाड़ी मंदिर में पूजा- अर्चना के लिए लोगों की लंबी कतार दोपहर तक लगी रही। इसके साथ ही दोपहर बाद खलारी के विभिन्न क्षेत्रों से रामनवमी का भव्य जुलूस निकाला गया। कई जगहों से रामनवमी जुलूस के साथ राम दरबार की झांकी भी निकाली गई। जुलूस में राम भक्त श्रद्धालु हाथों में भगवा ध्वज लिए जय श्रीराम का नारा लगाते रहे। राय स...