रुद्रप्रयाग, नवम्बर 16 -- मुख्यालय स्थित गुलाबराय मैदान में चल रही रामलीला में रविवार को श्रीराम का राज्यभिषेक किया गया। इस मौके पर चौदह वर्ष वनवसास से अयोध्या लौटने पर श्रीराम का लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर अलकनंदा और मंदाकिनी संगम से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रतिभाग किया। श्री गणेश रामलीला कमेटी के सहयोग से बीते 11 दिनों से नगर के गुलाबराय खेल मैदान में भव्य रामलीला का आयोजन किया गया। इस दौरान दोपहर की रामलीला में प्रतिदिन बडी संख्या में लोगों ने लीला का आनंद लिया। शनिवार रात को श्रीराम-रावण का युद्ध हुआ जबकि रविवार को प्रभु राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान सेना के साथ चौदह वर्ष वनवास के बाद अयोध्या लौटे। इस खुशी में लोगों ने प्रभु राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान का भव्य स्वागत किया। राजतिलक से प...