बस्ती, नवम्बर 8 -- बस्ती। 84 कोसी परिक्रमा में शामिल परिक्रमा में शामिल श्रद्धालु द्वितीय पड़ाव स्थल हनुमानबाग चकोही पंहुचे। चित्रकूट धाम के महंत गोविंद दास की अगुवाई में करीब 550 की संख्या में साधु संतों की टोली 84 कोसी परिक्रमा मखौड़ा धाम से शुरू की विशेश्वरगंज व कसैला पहुंचने पर तमाम लोगों ने स्वागत किया। श्रद्धालु वहां से धीरे-धीरे राम नाम संक्रीतन कीर्तन करते हनुमान बाग चकोही में हनुमान का दर्शन कर रामनाम संकीर्तन में जुट गए। मंदिर के पुजारी रामचंद्र दास व राज मंगल पाठक ने उनके विश्राम की व्यवस्था किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...