बांका, अप्रैल 7 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। क्षेत्र में रामनवमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रविवार की सुबह से ही उत्सव का माहौल रहा। प्रखंड के सभी राम और हनुमान मंदिरों में विधी विधान के साथ पूजा पाठ का आयोजन हुआ। फिर जयश्री राम के गगनभेदी जयकारे के साथ ध्वजारोहण किया गया। इस मौके बाजार के हिंदू जनजागृति सेवा समिति द्वारा अश्वों के जोड़े और ढोल नगाड़े के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। जबकि भरतशिला में रामधुन को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। वहीं चटमा - धरमपुर के शीतला स्थान में धरमपुर के श्रद्धालुओं ने रणग्राम के शिवगंगा से कलश में जल भरकर नगर का भ्रमण करते हुए शीतला स्थान पहुंचे। जहां 72 घंटे का अखंड रामधुन संकीर्तन का आयोजन किया गया है। इसके अलावा 19 पंचायतों के विभिन्न गांवों रूदपैय हनुमान मंदिर , कुर्माडीह , बग्घा , करसोप स...