अयोध्या, अप्रैल 29 -- अयोध्या में आज राम मंदिर के मुख्य शिखर पर ध्वज दंड स्थापित किया गया। इसकी जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से दी गई। कार्यक्रम की कुछ फोटो भी इसके साथ साझा की गईं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि अक्षय तृतीया से पहले परशुराम जयंती के मौके पर राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य शिखर पर ध्वज दंड स्थापित हुआ। चंपत राय ने जानकारी देते हुए कहा कि हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख शुक्ल द्वितीया को सुबह 8 बजे 42 फीट लंबा ध्वजदंड स्थापित किया गया। ध्वजदंड स्थापित करने की प्रक्रिया सुबह 6:30 बजे शुरू हुई और 8:00 बजे समपन हुई। बता दें कि शिखर कलश सहित मंदिर की ऊंचाई 161 फीट है, इसमें 42 फीट का ध्वजदंड भी जोड़ा गया है। गौरतलब हो कि, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तेजी ...