घाटशिला, अप्रैल 7 -- घाटशिला। हिटी घाटशिला अनुमंडल में रविवार की देरशाम गाजे बाजे के साथ धूमधाम से रामनवमी का अखाड़ा जुलूस निकाला गया। जुलूस अनुमंडल के चाकुलिया, बहरागोड़ा, मुसाबनी, डुमरिया,गालूडीह, जादूगोड़ा एवं धालभूमगढ़ में हैरत अंगेज करतब के बिच निकाली गई। जुलूस के दौरान सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त किया गया था। जुलूस के दौरान खासकर महिलाओ एवं युवतियों नें बढ़चढ़ कर भाग लिया और हैरत अंगेज करतब दिखाये। जुलूस के दौरान शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन एवं बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी का स्वागत बैच लगाकर एवं पगड़ी पहनाकर किया गया। चाकुलिया में रविवार को नागानल मंदिर परिसर से छऊ नृत्य और गाजे बाजे के साथ धूमधाम से रामनवमी का अखाड़ा जुलूस निकाला गया। जुलूस में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। जुलूस के पूर्व नागानल मंदिर में पूजा अर्चना की गई...