गुमला, अप्रैल 3 -- भरनो, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में रामनवमी को लेकर महावीर मंडल और विहिप -बजरंग दल के तत्वावधान में मंगलवारी जुलूस निकाला गया। जुलूस में बतौर मुख्य अतिथि भैरव सिंह शामिल थे। हरिजन मोहल्ला स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। इस शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र के साथ शामिल हुए। शोभायात्रा जय श्रीराम और जय बजरंग बली के जयकारों के बीच बस्ती, बाजार टांड़, ब्लॉक चौक, स्कूल चौक और अस्पताल चौक होते हुए प्लस टू हाई स्कूल स्थित अखाड़ा मैदान पहुंची। जहां मुख्य अतिथि भैरव सिंह ने सभी धर्मावलंबियों के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया और श्रद्धालुओं को संबोधित किया। मौके पर महावीर मंडल द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में...