जौनपुर, नवम्बर 12 -- थानागद्दी, हिन्दुस्तान संवाद। थानागद्दी क्षेत्र के रतनुपुर बाजार स्थित शाही लान में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन मंगलवार को श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। कथा का आयोजन सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक डॉ. राकेश सिंह एवं सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य विभाग डॉ. एम.पी. सिंह की ओर से कराया गया। कथा व्यास कथा वाचक शिवाकांत शास्त्री महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि कंस द्वारा भेजी गई राक्षसी पूतना को भगवान ने बाल रूप में ही मोक्ष प्रदान किया। इसके बाद गोवर्धन पूजा प्रसंग का वर्णन करते हुए उन्होंने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने इंद्र के घमंड को दूर करने के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठा अंगुली पर उठाकर ब्रजवासियों की रक्षा की। गोवर्धन लीला का प्रसंग सुन...