दरभंगा, नवम्बर 12 -- दरभंगा। मां श्यामा की आराधना में चल रहे नवाह यज्ञ ने माधवेश्वर परिसर को पूरी तरह भक्ति के रंग में रंग दिया है। लगातार तीसरे दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पूरा वातावरण "जय श्यामा माई, श्यामा माई" की गूंज से सराबोर रहा। मंदिर, हवन स्थल और कीर्तन मंडप को फूल-मालाओं और रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया है। तालाब किनारे रखी अस्थायी प्रतिमा विशेषकर बाल भक्तों को खूब लुभा रही है। परिसर में प्रवेश करते ही "जय श्यामा माई" की ध्वनि से वातावरण आनंदमय हो उठता है। सभी दिशाओं से उमड़े श्रद्धालु: श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मुख्य प्रवेश द्वार के अलावा अन्य द्वार भी खोल दिए गए हैं। मुंह पर श्यामा मंत्र और मन में दर्शन की अभिलाषा लिए भक्त मां श्यामा, महाकाल, बटुक और गणेश के दर्शन कर तृप्त भाव से लौटते हैं। कीर्तन और हवन से ...