दरभंगा, नवम्बर 12 -- दरभंगा। राज दरभंगा के निज श्मशान माधवेश्वर प्रांगण स्थित श्री रमेश्वरी श्यामा मंदिर में दूसरे दिन मंगलवार को नवाह संकीर्तन में पूरे दिन भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते रहे। मंगलवार का दिन होने के कारण भी दर्शनार्थियों की भारी भीड़ मां श्यामा मंदिर परिसर में जुटी। दोपहर से लेकर शाम होने तक मंदिर परिसर में महिलाओं की उपस्थिति सबसे अधिक देखी गई। इस क्रम में संकीर्तन मंच पर महिला कलाकार डॉ. ममता ठाकुर, विभा झा, अनुपमा मिश्र एवं डॉ. सुषमा झा के नेतृत्व में गठित मंडली द्वारा जय श्यामा माई श्यामा माई श्यामा माई जय श्यामा माई का नामधुन वाद्ययंत्रों के साथ लगातार गुंजायमान होता रहा। वाद्य यंत्रों पर राम बहादुर राम, बिंदु पासवान, अभिजीत, हीरा झा, मंगनू पासवान, मनोज मुखिया, अभिषेक झा एवं अवधेश की उंगलियों का जादू श्यामा भक्तों को ...