अलीगढ़, नवम्बर 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जय शिव स्वीट सेंटर के बूंदी लड्डू व काला जाम में फफूंद लगने की शिकायत के मामले में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग (एफडीए) हरकत में आ गया। एफडीए अधिकारियों ने दोनों मिठाइयों के नमूने भरे। हाथरस के चित्रगुप्त नगर निवासी दिनेश शर्मा ने बीते दिनों डीएम से शिकायत की थी। आरोप था कि वह अलीगढ़ के बड़ा बाजार स्थित जय शिव स्वीट सेंटर की दुकान से मिठाई लेकर गए थे। घर पर मिठाई का डिब्बा खोला तो उसमें रखे लड्डू, काजू मिठाई, छैना आदि में फफूंद लगी हुई थी और उसमें से तेज बदबू आ रही थी। शनिवार को डीएम संजीव रंजन के निर्देश पर एफडीए की टीम हलवाई खाना बड़ा बाजार स्थित जय शिव स्वीट्स सेन्टर मिठाई की दुकान का निरीक्षण करने पहुंची। मौके पर प्रतिष्ठान के मालिक मोहित गुप्ता मिले। कार्यवाही के दौरान एक बूंद...