नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने उस समय इतिहास रचा जब उन्होंने आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को धूल चटाई। यह भारत का वुमेंस क्रिकेट का पहला वर्ल्ड कप खिताब है। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा के अर्धशतकों की मदद से 298 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस स्कोर का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 246 रनों पर ही सिमट गई। भारत ने खिताबी मुकाबला 52 रनों से जीता। इस जीत के बाद टीम इंडिया में जश्न का माहौल था, जो ट्रॉफी उठाने तक चला। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर जब जय शाह से ट्रॉफी लेने पहुंची तो उन्होंने स्टेज पर भांगड़ा करके दिखाया। इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें- WC विनिंग टीम इंडिया पर BCCI मेहरबान, कर दिया ICC से ज्यादा प्राइज मनी का ऐलान वा...