नई दिल्ली, फरवरी 10 -- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन जय शाह ने बुधवार, 12 फरवरी को अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे के दौरान सोशल मीडिया पर अपनी जागरूकता पहल 'अंगदान करें, जीवन बचाएं' की शुरुआत की घोषणा की। शाह ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर यह घोषणा की, जहां उन्होंने जरूरतमंदों की मदद के लिए अंगदान को बढ़ावा दिया। यह भी पढ़ें- कोहली-स्मिथ व रूट भी नहीं कर पाए ऐसा, पिछले 13 सालों से रोहित के नाम ये स्ट्रीक उन्होंने लिखा, "12 फरवरी को अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे के अवसर पर, हमें एक जागरूकता पहल, 'अंग दान करें, जीवन बचाएं' शुरू करने पर गर्व है। खेल में मैदान से परे प्रेरणा देने, एकजुट होने और स्थायी प्रभाव पैदा करने की शक्ति है। इस पहल के माध्यम से, हम सभी से सबसे बड़ा उपहार - जीवन का ...