गढ़वा, सितम्बर 15 -- गढवा, प्रतिनिधि। शहर के सोनपुरवा रामबांध तालाब के पास जय माता दी संघ के द्वारा पिछले 70 वर्षों से पूजा का आयोजन होते आ रहा है। यहां प्रत्येक वर्ष समिति के द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कराया जाता है। उसके साथ ही पूजा पाठ का आयोजन भी भव्य तरीके से होता है । यह शहर के एक पुराने पुजा समितियों में से एक है। इस बार भी यहां पूजा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। पूजा कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद ने बताया कि इस बार यहां भव्य पंडाल निर्माण कराया जा रहा है। पंडाल निर्माण में करीब चार लाख रुपये की लागत आने का अनुमान है। बंगाल के कारीगरों के द्वारा भव्य पंडाल निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पंडाल निर्माण कर उसमें मां का प्रतिमा स्थापित कर पूरी श्रद्धा भाव से लोग पूजा अर्चना करेंगे। उन्होंने बताया कि अष्टमी तिथि को यहा...